
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। किसी जिले में बारिश तो किसी जिले में लू का कहर बरप रहा है। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मानसून की बारिश 11 जुलाई के बाद ही यूपी में होने की उम्मीद है। अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के भी आसार हैं। प्रदेश में औसतन तापमान 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्ट यूपी के फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस औरैया तथा इसके आसपास के इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है। अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर बिजली कड़कने के भी आसार हैं।