
UP Weather Alert: लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है। इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और कुशीनगर में पारा 43°C के पार जा सकता है, इन जिलों में आज भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।