
UP Petrol Diesel Price: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते है। आज यानी 24 जून 2023 को भी तेल में कोई बदलाव नही हुआ है।
यूपी समेत अन्य शहरों में ईंधन के दाम
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की आज औसत कीमत प्रति लीटर 97.15 रुपये है तो वहीं डीज़ल की यहां पर औसत कीमत प्रति लीटर 90.14 रुपये तय की गई है।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर 96.56 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीज़ल की कीमत यहां पर प्रति लीटर 89.62 रुपये तय की गई है।
नोएडा में 96.65 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीजल की कीमत प्रति लीटर 89.82 रुपये है।
गाज़ियाबाद में 96.58 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है और डीज़ल की कीमत यहां पर प्रति लीटर 89.62 रुपये तय की गई है।
मेरठ में आज प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत तय हुई 96.23 रुपये और डीज़ल यहां पर प्रति लीटर 89.49 रुपये में बिक रहा है।
आगरा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.36 रुपये और डीजल की कीमत प्रति लीटर 89.37 रुपये है।
कानपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 96.63 रुपये और डीज़ल की कीमत प्रति लीटर 89.45 रुपये तय की गई है।
घर बैठे जानें कीमतें
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा।