
UP Lekhpal Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती 2023 पर सभी की नजरें बनी हुई हैं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही इस परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी करने वाला है, रिपोर्ट की मानें तो नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर ली गई है और कभी भी इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है।
UP Lekhpal Bharti 2023 : उत्तर प्रदेश में लेखपाल की भर्ती जल्द
उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती 2023 के माध्यम से 4000 से अधिक पदों को भरा जाना है, इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, आवेदन के लिए एक माह तक का समय दिया जा सकता है। हालांकि आवेदन वही कर सकेंगे, जो उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं।
UP Lekhpal Exam Eligibility: योग्यता
लेखपाल भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जो 12वीं पास हैं। यूपी लेखपाल भर्ती के लिए यूपीपीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है।
UP Lekhpal Age : उम्र
इस परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी, जिसके बारे में विज्ञप्ति में जानकारी दी जाएगी।
UP Lekhpal Bharti News: सिलेबस व चयन
यूपी लेखपाल परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। इसमें 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण समाज एवं ग्रामीण विकास से 25-25 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
UP Lekhpal Exam 2023: होगी निगेटिव मार्केटिंग
यूपी लेखपाल परीक्षा में हर गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार व दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।