
यूपी के प्रतापगढ़ में एक दूल्हे को ही लोगों ने बंधक बना लिया। घटना मान्धाता कोतवाली के हरखपुर गांव की है, 14 जून को घटी इस घटना में बारात जिला जौनपुर के पुरवा गांव से आई थी। दूल्हे का नाम अमरजीत वर्मा था जो अपने परिवार और यार-दोस्तों के साथ धूमधाम से बारात लेकर आया था। फिर लड़के ने शादी के बीच में ही दहेज की मांग कर डाली।
दूल्हे ने कर दी दहेज की मांग
मगर जब दूल्हे ने दहेज की मांग की, तो लड़की वाले हैरान हो गए। उन्होंने दूल्हे समेत उसके परिजनों को समझाया-बुझाया, जब वो दहेज लेने पर अड़े रहे तो लड़की वालों ने ऐसा कदम उठाया कि सभी के होश उड़ गए। उन्होंने दूल्हे समेत सभी बारातियों को बंधक बना लिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को पेड़ से बांधते हुए लोग नजर आ रहे हैं।
दूल्हे को बना लिया बंधक
रिपोर्ट्स के अनुसार जयमाल से ठीक पहले से ही वर और वधु पक्ष में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। वो बात ठंडी हुई भी नहीं थी कि दूल्हे ने दहेज की डिमांड कर दी। बस उसके बाद लड़की वाले भड़क गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने दूल्हे को आजाद करवाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस दूल्हे को अपने साथ ले गई थी और थाने में ही दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही थी।