
Bride Groom Video: शादी के दिन जब भी मेहमान दावत खाने के लिए आते हैं तो दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को साथ में देखना पसंद करते हैं। कुछ लोग स्टेज पर आकर जोड़ी को आशीर्वाद भी देते हैं। किसी भी शादी में स्टेज पर होने वाला वरमाला बेहद ही अहम रस्म माना जाता है।
दरअसल, इसमें न सिर्फ दूल्हा बल्कि दुल्हन भी साथ नजर आती हैं। दोनों की जोड़ी वरमाला सेरेमनी के दौरान ही देखी जाती है। हालांकि, कई शादियों में तो दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर ही हंसी-मजाक करने लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनमें स्टेज पर गहमा-गहमी का माहौल बन जाता है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं और फिर दोनों के बीच मिठाई खिलाने को लेकर थोड़ी गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिलता है। शादी के इस वीडियो में लोगों की नजर इस जोड़ी पर भी पड़ी तो लोगों ने कुछ अलग तरह से ही तुलना कर डाली।
किसी ने कहा कि शायद दूल्हा सरकारी नौकरी वाला होगा, तो किसी ने कहा कि दुल्हन बेमन से शादी करने को राजी हुई है। दरअसल, जब वरमाला सेरेमनी हो रही थी तो दूल्हा अपनी दुल्हन को हाथ से रसगुल्ला खिलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दुल्हन ने उसे खाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हे ने मिठाई तुरंत वापस रख दी।