
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जिसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। शादी के महज 10 दिन बाद एक नवविवाहित ने बच्चे को जन्म दिया है। जैसे इस बात की जानकारी लड़की के ससुराल वालों को हुई तो हड़कंप मच गया।
वहीं, दूल्हे ने आनन-फानन में अपनी पत्नी और उसके होने वाले बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया है। शादी के महज 10 दिन बाद ही दुल्हन को बच्ची पैदा होने का यह मामल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, अब पीड़िता ने इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
यह मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव निवासी एक दलित युवती की शादी 15 मई, 2023 को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी होने के बाद नवविवाहित पगफेरे के लिए मायके आई तो उसको 25 मई को पेट में दर्द हुआ।
परिजनों ने उसे अकबरपुर के एक प्राइवेट अस्ताल में भर्ती कराया। जहां नवविवाहिता ने 26 मई को एक बच्ची को जन्म दिया। शादी के 10 दिन बाद नववाहिता द्वारा बच्ची को जन्म देने की चर्चा इलाके में आगे की तरह फैल गई।
नववाविहात को पति और उसके ससुरालवालों ने अपनाने से इनकार कर दिया। वहीं, अब पीड़िता ने 6 जून को थाने में तहरीर देकर गांव के ही अरुण पाल और विनय पाल के खिलाफ कई बार जबरन दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया है।