
आईपीएल 2023 खत्म हो चूका है और भारतीय क्रिकेट टीम अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आगाज करने को तैयार है। भारतीय टीम को आईपीएल बाद अपना पहला अन्तराष्ट्रीय मुकाबला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खेलने उतरेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों देशों की टीम का ऐलान हो चूका है, साथ ही इसके लिए मैच ऑफिसियल की भी घोषणा हो चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने WTC फाइनल से पहले तीनो फ़ॉर्मेट के लिए नई जर्सी लांच की है।
वानखेड़े में Adidas India ने लांच की जर्सी
Adidas India अभी हाल ही में भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर बना है, इसके पहले टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बायजू था, लेकिन मार्च में उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया, जिसके बाद Adidas India भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर बना है।
अब Adidas India ने आज गुरुवार की शाम भारतीय टीम की नई जर्सी लांच की है। Adidas India ने इस जर्सी को उसी मैदान पर लांच किया है, जहां भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में ऐतिहासिक आईसीसी विश्व कप 2011 जीता था। इस जर्सी को Adidas India ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए शेयर किया है।
इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया,
“एक ऑइकॉनिक मोमेंट. एक ऑइकॉनिक स्टेडियम. नई टीम इंडिया जर्सी का परिचय.”