
Sapna Choudhary: सपना चौधरी के डांस इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। सपना चौधरी न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सबसे पुराने गानों में से एक तेरी आंखों का यो काजल एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है। सपना चौधरी के गाने को जब पहली बार रिलीज किया गया था तो इस गाने ने रिकॉर्ड 500 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था। ये गाना इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों में शुमार है।
गौरतलब है कि इस गाने में सपना चौधरी के डांस की वजह से उन्हें खूब नाम और शोहरत मिली थी। इस गाने की लोकप्रियता देखने के बाद इसे बनाने वाली कंपनी ने इस गाने को कई बार रिलीज किया और यह गाना हर बार रिकॉर्ड तोड़ देता है।
गौरतलब है कि सपना चौधरी की दीवानगी सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है। उन्हें चाहने वाले देशभर में फैले हुए हैं। उन्हें उन्होंने हरियाणा के अलावा पंजाब दिल्ली और यूपी जैसे राज्यों में भी स्टेज शो करने के लिए जाना जाता है।
सपना चौधरी के बारे में बात करें तो उन्हें बिग बॉस 11 मे भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया हालांकि वह इस शो को जीत तो नहीं पाई। लेकिन उन्होंने देश के लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बना ली थी। इन दिनों सपना चौधरी एक बार फिर से ट्रेंडिंग में है।