
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में बुधवार शाम हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने शहर के अलग क्षेत्रों में एक साथ कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने GNG मॉल, पार्श्वनाथ प्लाजा और घंटाघर क्षेत्र में लगभग 15 स्पा सेंटरों पर एकसाथ छापेमारी की। इस दौरान देह व्यापर के आरोप में कई युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया हैं।
बता दें कि लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के क्षेत्रों में बनाए गए मसाज सेंटर्स पर गलत गतिविधियां चल रही है। जिस पर सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कई टीम का गठन किया और विभिन्न स्थानों पर एक साथ पुलिस टीम ने छापेमारी की। सहारनपुर नगर के पार्श्वनाथ प्लाजा में लगभग 6 मसाज सेंटर चल रहे हैं।
जहां पर एसपी सिटी ने भारी पुलिस फोर्स लेकर सभी मसाज सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से कई लड़के व लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने लेकर पहुंची। जहां पर उनके परिजनों को बुलाया जा रहा है, वहीं पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
इस पूरे मामले पर सहारनपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया। बता दें कि छापेमारी में हिरासत में लिए गए युवक व युवितयों से पूछताछ में आये साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।