
अगर आपका बजट 15 हजार से कम का है और आप एक नया 5G फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Poco का 5G फोन असल कीमत से कम में मिल रहा है। Poco X5 5G पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें अप्लाई करके फोन को सिर्फ 549 रुपये में खरीदने का मौका है।
POCO X5 5G Price Discounts & Offers
फ्लिपकार्ट पर Poco X5 5G को असल कीमत से कम में बेचा जा रहा है। यहां पर फोन 20,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, अगर आप फोन पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट को अप्लाई करेंगे तो इसकी कीमत पर काफी छूट पा सकेंगे।
POCO X5 5G Bank Offers
फ्लिपकार्ट पर Poco X5 5G को बैंक ऑफर के साथ सस्ते में लिया जा सकता है। कोटक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। वहीं, अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का आप यूज करेंगे तो 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। जबकि, विशेष कीमत अतिरिक्त 5000 रुपये की छूट कैशबैक या कूपन के जरिए पाई जा सकेगी।
POCO X5 5G Exchange Offer
Poco X5 5G को सबसे ज्यादा छूट के साथ खरीदने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करना होगा। फ्लिपकार्ट पर Poco X5 5G को 15,450 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है।
हालांकि, Poco X5 5G पर 15,450 रुपये की छूट पाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल में आने वाले फोन को चेंज करना होगा। अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाने में सफल रहे तो Poco X5 5G को आप सिर्फ 549 रुपये में खरीद सकेंगे।