
यूपी के बिजनौर जनपद में एक बहू द्वारा अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पिटाई की घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। पिटाई के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोगों में काफी गुस्सा है। नेटिजन्स मांग कर रहे हैं कि इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए।
यह पूरा मामला बिजनौर जनपद के मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित साकेत कॉलोनी का बताया जा रहा है। हालांकि firstuttarpradesh.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बहू द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद सास फर्श पर लेट कर रो रही है। इसके बावजूद भी कलयुगी बहू का कलेजा नहीं पिघला।
करीब 41 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला दूसरी महिला के साथ मारपीट कर रही है। पहले वह हाथ में कोई सामान लेकर बूढ़ी महिला को मारती है, उसके बाद महिला की गर्दन और साड़ी पकड़कर उसे खींचते हुए उसका सिर सीढ़ियों पर पटक देती है।
सीढ़ियों पर सिर पटकने के बाद बूढ़ी महिला फर्श पर गिर जाती है और कराने लगती है। इस दौरान कुछ देर तक मारने वाली महिला भाग खड़ी रहती है उसी बीच कमरे में अंदर से ही तीसरी महिला बाहर आती है। तीसरी महिला के आने के बाद मारपीट करने वाली महिला गेट खोलकर बाहर निकल जाती है।