
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिनकी या तो आप भी सराहना करते हैं या फिर आपका खून खौल उठता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें महिला को अपनी जान जोखिम में डालने से पहले जरा सा भी डर नहीं लग रहा।
बिंदास होकर ट्रैक पर नाचती दिखी
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रेलवे ट्रैक पर ऐसे नाच रही है, मानो वो कोई डांस फ्लोर हो। जिस रेलवे ट्रैक पर न जाने कितने लोग लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा देते हैं, उस ट्रैक पर महिला एकदम बिंदास होकर नाचती दिख रही है। इसे देखने के बाद लोगों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है, कि क्या कुछ व्यूज अपनी जान से भी बढ़कर हैं?
हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस
Avnikarish नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरयाणवी गाने 420- लंबे लंबे बाल पर थिरक रही है। महिला काफी देर तक ट्रैक पर ही नाचती रहती है और उसका पूरा ध्यान सिर्फ कैमरे पर है। उसे इस बाद का बिल्कुल भी डर नहीं कि अगर सामने से ट्रेन आ गई तो उसकी जिंदगी चुटकियों में जा भी सकती है।
वीडियो देखकर गुस्साए लोग
इस तरह की लापरवाही भरी हरकत करके व्यूज और लाइक्स पाने के चक्कर में लोग ये भूल जाते हैं कि इसका और लोगों पर क्या असर होगा। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी कई दफा ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इस लड़की के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद जब कमेंट्स की भरमार होने लगी और लोग मुंबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग करने लगे।
मुंबई पुलिस को टैग करने लगे यूजर्स
एक यूजर ने कहा कि रेल की पटरी पर ऐसे वीडियो बनाना गैरकानूनी है। कृपया नियमों का भी पालन करो। एक ने कहा कि पहले लोग मेट्रो में वीडियो बना रहे थे और अब रेल की पटरी पर बना रहे हैं। वहीं कई लोगों ने इसे अनसेफ बताया। एक यूजर ने कहा कि ये बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। कितनी एक्सीडेंट की खबरें आती रहती हैं। और आप लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में जान खतरे में डाल रही हैं।