
Ola Electric Scooter Price: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं और अब इनकी बिक्री में लगातार कई गुना इजाफा दर्ज होने लगा है। अब तक ओला एस1 ई-स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये थी, लेकिन अब कंपनी ने पूरी रेंज की कीमत में 15,000 बढ़ोतरी कर दी है।
बता दें कि भारत सरकार ने 21 मई को फेम-2 सब्सिडी की रकम में बदलाव किया है ताकि ज्यादातर ईवी निर्माता इस दायरे में आ सकें। मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने 15,000 रुपये प्रति किलोवाट-आर सब्सिडी को घटाकर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट-आर कर दिया है।
अब कितने के मिलेंगे ओला स्कूटर्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एस1 मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये हो चुकी है जो पहले 1,14,999 रुपये थी। ओला एस1 एयर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत जहां 84,999 रुपये थी जो अब 99,999 रुपये हो चुकी है। ओला ने अपने सबसे महंगे एस1 प्रो इलेक्ट्रिक की एक्सशोरूम कीमत को 1,24,999 रुपये से बढ़ाकर अब 1,39,999 रुपये कर दिया है। ये कीमत एक्सशोरूम है जो फेम-2 सब्सिडी की रकम को जोड़कर बताई गई है।
कितनी मिलेगी ई-स्कूटर पर सब्सिडी
ओला एस1 प्रो के साथ 4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जिसके हिसाब से फेम-2 स्कीम के तहत करीब 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलमी है। हालांकि अब सब्सिडी पर मिलने वाली राशि को भारत सरकार ने 40 फीसदी से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। अब ओला एस1 प्रो पर मिलने वाली सब्सिडी 22,268 रुपये हो चुकी है। इसके बाद एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाली सब्सिडी 44,700 रुपये से घटकर 20,678 रुपये हो चुकी है।