
Maruti Suzuki Jimny: आखिरकार लंबा इंतजार कराने के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 12.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जोकि एक पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट होगा। वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट पेट्रोल ऑटोमेटिक होगा जिसकी कीमत 15.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है।
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वेरिएंट
जिम्नी जेटा और अल्फा ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जबकि इसमें 105बीएचपी की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही ये 4×4 एसयूवी है। भारत में जिम्नी को 5-डोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाता है। इसे 5 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है।
मारुति सुजुकी जिम्नी फीचर्स

इस ऑफ रोड कार में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट में एचडी डिस्प्ले के साथ 22.86 सेमी (9”) स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आर्कामिस ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप शामिल हैं। स्टैंडर्ड आपको 7 इंच का टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, पावर विंडो, रियर कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ईएसपी और बहुत कुछ मिलेगा। मारुति ने अपनी जिम्नी 5-डोर की बुकिंग कुछ समय पहले शुरू की थी।
थार से होगी सीधी टक्कर
जिम्नी पोजिशनिंग के मामले में ग्रैंड विटारा से नीचे है और मारुति सुजुकी की तीसरी सब-4 मीटर एसयूवी होने के नाते ब्रेजा और फ्रोंक्स की लिस्ट में शामिल हो गई है। अपने सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।