
कोलकाता के एक नाइट क्लब का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में क्लब में आए कस्टमर्स एक जंजीर से बंधे बंदर के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बंदर नशे में दिखाई दे रहा है।
बंदर को क्लब में एक सर्कस थीम पार्टी के लिए लाया गया था। वीडियो के वायरल होते ही ‘कला’ एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने बंदर के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की हैं।
सोशल मीडिया पर बवाल जारी
शनिवार शाम को वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले। वीडियो में एक महिला बंदर को सहला रही है जो बुरी तरह से जंजीर से बंधा है और बेहोशी की हालत में दिखाई दे रहा है।
दूसरी वीडियो में बंदर कोने में बैठा है और दूसरी औरत उसे सहला रही है। स्वास्तिका मुखर्जी ने वीडियो के आते ही लिखा कि मुझे ये कहते हुए शर्म आ रही है कि टोक्यो रूम कोलकाता ने सबसे अलग दिखने के चक्कर में ये किस तरह का काम किया है। ये बेहद बुरा है।
एक्ट्रेस ने बंदर की हालत पर जाहिर की चिंता
आगे लिखती हैं कि ‘इन्होंने तो जानवर के प्रति अमानवता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन लोगों को क्या हुआ था जो इस पार्टी में हैं और इस तरह की अमानवता के भागीदार बन रहे हैं। किसी ने भी ये सब उसी वक्त बंद करने की नहीं सोची। लोगों को क्या हुआ है?’ मामले को बढ़ता देख Toyroom ने तुरंत लोगों को उन्हें टैग करने से रोक दिया। इसके बाद क्लब ने एक स्टेटमेंट भी जारी की।
क्लब ने मांगी माफी
‘हम आप सबको बताना चाहते हैं कि हमारा किसी भी मदारी और बंदर को हायर करने में किसी भी तरह का रोल नहीं होता है। क्लब में मदारी अकसर हम लोगों के पास आते जरूर हैं लेकिन हम उन्हें मना कर देते हैं। हमसे बात करने के बाद वो मॉल के ग्राउंड लेवल पर एंट्रेस पर बैठ गए। बंदरों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया गया क्योंकि वो इस दौरान मदारी के साथ ही थे।
जितना लोगों को जानवरों की परवाह है हमें भी उतनी ही है। हम दिल से माफी मांगते हैं अगर हमने किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ इसके बाद क्लब ने अपने हैंडल से बंदर की फोटो शेयर की जिसमें बंदर उनके क्लब में दिखाई दे रहा है जिसे उन्होंने मॉल का ग्राउंड लेवल बताया है।