
सहारा इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस को अब एसबीआई लाइफ (SBI Life) के हवाले कर दिया गया है। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडाई (IRDAI) ने शुक्रवार 2 जून को यह फैसला किया। IRDAI ने इससे पहले सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) को कई निर्देश जारी किए थे।
कंपनी की ओर से निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद अब IRDAI ने उसके लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस को एसबीआई लाइफ (SBI Life) के हाथों में सौंपने का फैसला किया है।
IRDAI ने एक बयान में कहा कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस की करीब 2 लाख पॉलिसी की देनदारियों को तत्काल प्रभाव से SBI लाइफ को ट्रांसफर किया जाएगा। सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस को साल 2004 में लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में कदम रखने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया गया था। हालांकि साल 2017 में “बीमा कंपनी की वित्तीय सेहत और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े गंभीर मुद्दों को देखते हुए” इंश्योरेंस रेगुलेटर ने इसके बिजनेस को देखने के लिए एक एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति की हैं।