
Gold Price Today: अगर सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी गुरुवार को भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 55,880 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
सोने के दाम घटे
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी बुधवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 56,230 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना 59,040 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. आज सोने के दाम में स्थिरता देखी गई है।
रायपुर में सोने का भाव
22 कैरेट सोने का भाव- 55,880 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव- 58,670 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
चांदी के दाम घटे
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल और रायपुर के सराफा बाजार में बुधवार को 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वो आज बुधवार को 78,500 (KG) के दाम पर बिकेगी।