
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोना करीब 300 रुपये सस्ता हो गया है। 10 ग्राम सोने का भाव 59500 रुपये के भाव कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है। चांदी भी एमसीएक्स पर 200 रुपये सस्ती होकर 71817 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में भी सोने चांदी की कीमतों में बिकवाली देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1960 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांद भी 24 डॉलर प्रति औंस की दर से कारोबार कर रहा है। इसका भाव फिलहाल 23.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।