
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में हो रहे उतार चढ़ाव का असर भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में सोने का भाव 60000 रुपए नीचे आ गया है। वहीं, अगर सोने के उच्चतम दाम पर गौर करें, तो पिछले महीने की शुरुआत में सोने का भाव 61,800 रुपए तक पहुंच गया था। लेकिन अब मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण पीली धातु में 2,500 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोने की कीमत में गिरावट के बाद 24 कैरेट गोल्ड का भाव 59,900 के करीब आ चुका है। जबकि चांदी की कीमत 71,730 से नीचे आ चुका है। सोने-चांदी में यह गिरावट मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर देखी जा रही है।
सोने की कीमतें अपने पीक हाई से 2000 रुपए सस्ती हो चुकी है। गोल्ड ने 11 मई को लाइफ टाईम हाई का रिकॉर्ड बनाया था।