
दिल्ली मेट्रो में आए दिन महिलाओं के झगड़ें हो या फिर Reel बनाना हो लोगों के तरह तरह के रंग देखने को मिलते है। सोशल मीडिया पर भी दिल्ली मेट्रो के अंदर शूट किए गए अजीबोगरीब वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक महिला नया अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर खड़ी होकर हेयर स्ट्रेटनर की मदद से अपने बाल सीधे करती नजर आ रही है। एक लड़की कोच के चार्जिंग प्वाइंट से हेयर स्ट्रैटनर को अटैच कर के अपने बालों को सीधा करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
Delhi Metro की बात ही अलग है!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘Delhi Metro की बात ही अलग है।’ वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो के यात्री बेकाबू होते दिख रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि माता-पिता और स्कूल दोनों ही बुनियादी शालीनता और सार्वजनिक शिष्टाचार सिखाने में विफल रहे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘मेट्रो अत्याचार… मुझे लगता है कि घर में समय नहीं है। वहीं, एक ने लिखा- नहाने की सुविधा भी हो जाए।