
Bank KYC Woman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना मध्य प्रदेश के गुना की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को आरोन में स्थित SBI ब्रांच में एक महिला ‘लाडली बहना’ के लिए KYC कराने पहुंची थी। लेकिन अचानक ही वह लाइन से निकलकर बैंक परिसर में गोल-गोल घूमने लगी। ऐसे में महिला के बाल खुल गए। कुछ देर गोल घूमने के बाद वह जमीन पर बैठकर हाथ पटकने लगी।
फिर वह ब्रांच में इधर-उधर जाते हुए चिल्लाने लगी। लोगों ने दावा किया कि महिला को देवी आ गई थीं, जिस कारण से उसने ऐसा व्यवहार किया। इस क्लिप को ट्विटर यूजर @SyedSho43211335 ने 5 जून को पोस्ट किया और लिखा – बैंक में आधार लिंक ना होने से लाडली बहना योजना में देरी होने से देवी आ गई और सरकार को श्राप दिया। इसके साथ उन्होंने ‘एमपी कांग्रेस’ को भी टैग किया।