
Edible Oil Price : देश के आम लोगों को महंगाई से राहत मिलने वाली है। ग्लोबल बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के बाद देश में तेल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। इसको लेकर सरकार ने खाद्य तेल संघों को वैश्विक बाजार के अनुसार तेल के दाम को कम करने का आदेश दिया है।
दरअसल शुक्रवार 2 जून को खाद्य सचिव संजीव की अध्यक्षता में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में के बाद खाद्य मंत्रालय ने जिन कंपनियों ने खाने के तेल की कीमतों को कम नहीं किया है, उन्हें कम करने का आदेश दिया। मंत्रालय ने कहा कि कंपनियों की एमआरपी दूसरे ब्रांडों के मुकाबले ज्यादा है। उन्हें अपनी कीमतों को कम करने की सलाह दी गई है।
खाद्य मंत्रालय का बयान
खाद्य मंत्रालय ने कहा कि खाद्य तेल के विनिर्माताओं व रिफाइनरों द्वारा वितरकों को दी जाने वाली कीमत को तत्काल प्रभाव से घटाने की जरूरत है। जिससे तेल के दाम कम होने का असर साफ दिखाई दे। मंत्रालय ने आगे कहा कि कंपनी प्रमुख खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य को 8 से 12 रुपये प्रति लीटर कम करें। आपको बता दें कि खाने के तेल की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है। वहीं खाद्य तेल उद्योग द्वार और तेल कीमतों में कटौती की तैयारी जारी है।