
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुजफ्फरपुर से गुजरात जा रही सूरत एक्सप्रेस (19054) में एक महिला पैसेंजर के साथ रेप की कोशिश का मामला सुर्खियों में है।
5 बदमाशों ने रेप में नाकाम होने पर महिला और उसके एक रिश्तेदार को चलती ट्रेन से फेंक दिया। हालांकि वो अब उसका पति बता रहा है। दिल दहलाने वाला यह अपराध 19 जून की रात 11.30 बजे हुआ था। यह अपराध ग्वालियर-बिलौआ के बीच हुआ था।
पीड़िता के अनुसार, ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 10 से 15 किलोमीटर आगे बढ़ी होगी, तभी ट्रेन में 5 लोग चढ़े। वे महिला की फ्रंट वाली सीट पर बैठ गए। कुछ देर बाद वे महिला का वीडियो शूट करने लगे। रोकने पर बदतमीजी पर उतर आए।
जब बदमाशों की हरकतें नहीं रुकीं, तो दोनों उठकर गेट पर जाकर खड़े हो गए। आरोपी यहां भी आ धमके और अभद्रता करने लगे। आरोपी महिला की साड़ी खींचने लगे। फिर विरोध करने पर धक्का दे दिया।
महिला का रिश्तेदार एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। वो किसी काम के सिलसिले में लखनऊ आया था। यहां से दोनों का प्लान गुजरात जाने का था। लेकिन पुलिस थाने में दर्ज FIR और ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल के सरकारी रिकॉर्ड में खुद को पति बताया।