
अकसर लोगों की अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में बसने की इच्छा होती है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं। कई ऐसे लोग हैं, जो पूरे परिवार के साथ बाहर ही सेटल होने का ख्वाब देखते हैं।
लेकिन इस काम के लिए शुरुआत में एक अच्छी खासी रकम भी चुकानी पड़ती है। इसके बाद वहां नौकरी ढूंढना और रहने का खर्चा मिलाकर अच्छी खासी जेब ढीली हो जाती है। लेकिन सोचिये अगर आपको किसी देश में जाने के लिए पैसा मिलने लगे तो क्या होगा।
जी हां! आयरलैंड की सरकार ने इस काम के लिए एक खास पॉलिसी बनाई है, जिसमें कोई भी इसके द्वीपों में बसना चाहेगा तो उसे वहां की सरकार की ओर से 80 हजार यूरो यानी कि करीब 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। आयरलैंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस पॉलिसी के बारे में बताया गया है।

यूरो न्यूज की एक खबर के मुताबिक, आयरिश सरकार इसके जरिये यहां की आबादी बढ़ाना चाहती है। बताते चलें कि आयरलैंड सरकार की इस अजब गजब नीति का उद्देश्य आने वाले सालों तक समुद्री द्वीपों पर रहना और पनपना जीर रख सकते हैं। अगर आप भी इस द्वीर पर रहने के इच्छुक हैं, तो जुलाई एक तारीख तक स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सरकार ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य यहां के द्वीपों को फलना फुलाना है। इस योजना में 30 द्वीपों के समुदाय शामिल हैं जो पुलों से कनेक्टेड नहीं हैं और ना ही इसके आस-पास तट हैं। सरकार नए निवासियों को यहां बसाने के लिए 71 लाख रुपये देगी।
आयरलैंड की बात करें तो यहां घूमने का सबसे अच्छा समय जून, जुलाई और अगस्त है। सर्दियों की बात करें तो यहां घूमने का बढ़िया वक्त जनवरी और फरवरी के महीने का है।