
दो हजार रुपए के नोट वापस लेने का ऐलान किया गया हैं। जिसके बाद से पूरे देश में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। नोटबंदी जैसे हालात ना हो जाए इसके डर से लोग अपने पास रखे दो हजार के नोट इकट्ठा करके जमा कराने में जुटे हुए हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ने तीस सितंबर तक का समय दिया है।
इसी बीच पाँच सौ रुपए के नोटों को लेकर भी अटकलें हो गई है। अटकलें लगाई जा रही है कि दो हजार रुपए के नोटों के साथ पाँच सौ रुपए के नोट भी वापस किए जाएँगे।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने पाँच सौ रुपए के नोटों को वापस किए जाने को लेकर खुलासा किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अभी ऐसा कुछ प्लॉन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही है। इससे सतर्क रहने की जरुरत है। अफवाह पर ध्यान ना दें।