
Ameesha Patel Surrenders: सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ में दमदार एक्टिंग करने वाली मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Actress Ameesha Patel) धोखाधड़ी केस में फंस गई हैं।
इस सिलसिले में उन्हे शनिवार को रांची (Ranchi) की अदालत में हाजिर होना पड़ा हैं। राहत की बात यह है कि अमीषा को धोखाधड़ी केस (Fraud case) में जमानत मिल गई है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें 21 जून को दोबारा से पेश होने का निर्देश दिया है।
रांची के फिल्म निर्माता से अमीषा ने लिए थे 2.5 करोड़ रुपये
अमीषा पटेल पर रांची के फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने चेक बाउंस (check bounce) होने, धोखाधड़ी और उसके बाद धमकी देने का आरोप लगाया है। अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए रांची निवासी लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट (Lovely World Entertainment) के मालिक अजय सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।
फिल्म पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे वापस करने थे। 2013 में शुरू हुई ये फिल्म पूरी नहीं हो रही थी, इसलिए अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे थे। अभिनेत्री अमीषा पटेल पर आरोप है कि उन्होंने अजय कुमार के पैसे नहीं लौटाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय सिंह की वकील विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव (Vijaya Laxmi Srivastava) ने बताया कि फिलहाल अमिषा को जमानत मिल गई है, लेकिन कोर्ट ने 21 जून को उन्हें दोबारा हाजिर होने का निर्देश दिया है।