
धार्मिक ग्रंथों में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता के लिए समर्पित है। इसलिए कहा जाता है कि हर दिन हर काम को करने के लिए शुभ नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सप्ताह के सातों दिन में से कई दिन ऐसे हैं, जिस दिन कुछ काम करने को वर्जित माना गया है। फिर चाहे बाल धोना हो, बाल कटवाना हो या फिर नाखून काटना। आज हम आपको सप्ताह के उन दिनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन दिनों में नाखून काटना वर्जित माना गया है।
इस दिन न करें नाखून काटने की गलती
शनिवार के दिन न काटें नाखून
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनिवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए। यदि कोई जातक शनिवार के दिन नाखून काटता है तो ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से उसकी आयु कम होती है और उसके घर में गरीबी बढ़ने लगती है।
मंगलवार को नहीं होता नाखून काटने के लिए शुभ
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि मंगलवार के दिन यदि कोई जातक नाखून काटता है उस व्यक्ति का अपने भाई से मन-मुटाव हो सकता है। उनके साहस और पराक्रम में कमी आ सकती है। इसके अलावा, उस व्यक्ति को नाखून से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
गुरुवार के दिन भी अच्छा नहीं होता
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि कोई जातक गुरुवार के दिन नाखून काटता है तो उस व्यक्ति की शिक्षा और ज्ञान में कमी आ सकती है। इसके साथ ही उसे पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि शाम को या रात के समय भी नाखून नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।
ऐसी मान्यता है कि शाम का समय माता लक्ष्मी के आगमन का होता है। इस समय नाखून काटने से वे नाराज होकर वापस चली जाती हैं, जिससे घर में दरिद्रता का वास होता है। सेहत के लिहाज से भी शाम को नाखून नहीं काटना चाहिए, क्योंकि इस समय तक नाखून काफी सख्त हो चुके होते हैं।
इस दिन और इस वक्त काटें नाखून
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को छोड़कर बाकी के सभी दिन नाखून काटे जा सकते हैं। वहीं नाखून काटने का सबसे अच्छा समय नहाने के बाद माना जाता है। क्योंकि नहाने के बाद नाखून मुलायम हो जाते हैं, जिन्हें काटने में कोई परेशानी नहीं होती और ये आसानी से भी कट जाते हैं।