
Pan Card आज के वक्त में सबसे ज्यादा अहम दस्तावेजों में से एक है। कई सारे सरकारी और फाइनेंशियल कामों में पैन कार्ड को इस्तेमाल में लाया जाता है। फिर चाहे वो बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करना हो पैन कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है।
पैन कार्ड को इंडियन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया जाता है। हालांकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि पैन कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती हैं। जिनको सही कराने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
ऑनलाइन कर सकते हैं पैन कार्ड में करेक्शन अगर आपके पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ और नाम जैसी कुछ गलतियों को ऑनलाइन तरीके से सही कर सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। ऐसे में आइये जानते हैं उस पूरे प्रोसेस के बारे में जिसके जरिए आप अपने पैन कार्ड में डेट ऑफ बर्थ और नाम की गलतियों के करेक्ट कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको 96 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी।
ऐसे कर सकते हैं अपडेट
पैन कार्ड में आपको जानकारियों को अपडेट करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact पर जाना होगा। इसके बाद आपको इस पोर्टल पर चेंज या फिर करेक्शन इन पैन कार्ड या रिप्रिंट ऑफ पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वहां पर आपसे मांगे गए सारे दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पासपोर्ट की कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा।
आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट, यूपीआई या फिर नेट बैंकिंग के जरिये फीस पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसके ट्रांजैक्शन नंबर को नोट करना होगा। इसके बाद आपको एक फॉर्म फिल करके सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा।