
नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का एक हिस्सा उनके पीएफ (PF) के तौर पर कटता है। इस काटी गई रकम पर कर्मचारियों को ब्याज का फायदा भी दिया जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि नौकरीपेशा लोगों को अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
लेकिन आप चार बेहद ही आसान तरीकों को फॉलो करके अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। पीएफ अकाउंट को मैनेज करने वाली संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से पीएफ बैलेंस को चेक करने की सुविधा देती है।
उमंग पोर्टल से चेक कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस
नौकरीपेशा कर्मचारी उमंग पोर्टल के जरिए EPFO की ऑनलाइन सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं। नौकरीपेशा कर्मचारी उमंग पोर्टल के जरिए अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इस ऐप को आप गूगल प्ले, एप स्टोर और विंडोज स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
SMS के जरिए
नौकरीपेशा कर्मचारी एक सिंपल SMS के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO लिखर कर फिर अपना UAN No. लिखकर 7738299899 नंबर पर एसएमएस करना होता है।
मिस्ड कॉल के जरिए भी कर सकते हैं बैलेंस चेक
नौकरीपेशा कर्मचारी एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए नौकरीपेशा लोगों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे वह अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी।
इसके कुछ देर के बाद ही आपको आपके मोबाइल पर पीएफ खाते के बैलेंस की डिटेल भेज दी जाएगी। वेबसाइट के जरिएनौकरीपेशा कर्मचारी EPFO की वेबसाइट से भी अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को चेक कर पाएंगे। इसके लिए उनको सबसे पहले अपने UAN No. को इंटर करके फिर पासवर्ड को इंटर करके लॉगइन करना होगा।
इसके बाद आपको वेबसाइट पर क्लिक हेयर टू नो योर ईपीएफ बैलेंस के ऑप्शन पर जाना होगा। तीसरे स्टेप में आपको epfoservice.in/epfo के पेज पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद आपको बैलेंस इंफॉर्मेशन के ऑप्शन पर जाना होगा। चौथे स्टेप में आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा और अपने स्टेट की EPFO ऑफिस की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा। पांचवे स्टेप में आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना होगा। फिर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपका पीएफ बैलेंस शो हो जाएगा।