
वीडियो डेस्क। सांप तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग हैं, जो ये जानते होंगे कि सभी सांप जहरीले नहीं होते। वैसे तो दुनियाभर में सांपों की 2000 से भी अधिक प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें से करीब 100 सांप ही ऐसे हैं, जो जहरीले और खतरनाक हैं।
हालांकि सभी लोग इनकी पहचान नहीं कर पाते हैं। इसलिए लोग किसी भी सांप को देख कर डर जाते हैं और वहां से भागने लगते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बड़ी ही सावधानी से सांप को पकड़ रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किस तरह सांप को पकड़ कर लाई और उसे झोले में डालने की कोशिश कर रही है। इस दौरान सांप भी अपना फन फैलाए हुए है। हालांकि महिला भी एक्सपर्ट है। उसने बड़ी ही चतुराई से आखिरकार सांप को झोले में डाल ही दिया और झोले को बांध दिया, ताकि सांप बाहर न निकल सके। इसके बाद वह उसे लेकर वहां से चली गई।