
Laung Ke Totke: आमतौर पर लौंग घर में उपयोग किया जाता है। बहुत से लोग लौंग का इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं तो कई लोग पूजा पाठ के दौरान देवी-देवता को भोग देने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में लौंग का काफी महत्व है। इसका इस्तेमाल करके घर से नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाला जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बिगड़े काम बनाने के लिए
अगर तमाम कोशिश करने के बावजूद आपका हर काम बिगड़ जा रहा है तो एक नींबू में चार लौंग गाड़ लें और करीब 21 बार ‘ऊं श्री हनुमते नम:’ का जाप कर लें। इसके बाद जब भी आप किसी काम के लिए जाए तो इसे अपने साथ ले जाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।
सफलता के लिए
मेहनत करने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही तो दाएं सूंड वाले गणपति जी को अपने घर ले आएं और विधि-विधान से पूजा करें। पूजा में पान, सुपारी के अलावा लौंग भी चढ़ाएं। इसके साथ अपने मन की कामना कहें।
धन लाभ के लिए
आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए शनिवार और मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस दीपक में भी लौंग डाल दें। इसे आपको धन लाभ मिलेगा।
नौकरी
मेहनत करने के बावजूद नौकरी नहीं लग रही हैं तो लौंग का ये उपाय लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए एक नींबू लेकर उसके चारों ओर फूल के साथ वाली लौंग लगा दें। इसके बाद इस हनुमान मंत्र का 21 बार जाप करें- ऊँ हनुमते नमः। इसके बाद नींबू को जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपको जल्द ही नौकरी मिल जाएगी।