
Dream11: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन चल रहा है और फैंस मैदान पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को खूब इंजॉय कर रहे हैं। कुछ फैंस क्रिकेट के मैदान में आकर अपने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हैं, तो वहीं आजकल की युवा पीढ़ी क्रिकेट के सबसे बड़े ऐप Dream11 का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल रूप से खेलती है।
जानिए क्या है Dream11
दरअसल Dream11 एक ऐसा एप्लीकेशन है। जो अपने यूजर्स को वर्चुअली टीम बनाने की सुविधा देता है। जहां यूजर अपने मन के मुताबिक खिलाड़ियों को सेलेक्ट करके मैच के प्रदर्शन के आधार पर पैसे कमा सकते है। बता दें कि जिन खिलाड़ियों को वह चुनाव करते हैं उनके प्रदर्शन के आधार पर यूजर्स को नगद इनाम भी मिलता है।
कब और किसने बनाया यह Dream11
दरअसल हर्ष जैन Dream11 के सीईओ हैं। वह इस कंपनी के सह संस्थापक भावित है, इन दोनों ने मिलकर साल 2008 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। बता दें कि Dream11 का हेड ऑफिस मुंबई में है, जहां पर 800 से ज्यादा लोग नौकरी करते हैं।
Dream11 की नेट वर्थ
Dream11 की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती गई और 10 लाख से ज्यादा लोग इस पर अभी तक रजिस्टर्ड कर चुके हैं। बता दें कि साल 2019 में लगभग इसकी नेटवर्क 800 करोड़ से भी ज्यादा थी। वहीं कंपनी की वैल्यू 7500 करोड़ से भी ज्यादा है।