
उर्फी जावेद को अब तक आपने अलग-अलग लुक में देखा है। आप सोच रहे होंगे कि साड़ी इस्तेमाल की है तो फिर स्टाइल भी कोई बढ़िया निकाला होगा लेकिन इस मामले में आप गलत हैं क्योंकि उन्होंने साड़ी को उर्फी टच दिया है।
वह खुद साड़ी के रंग में नहीं रंगी बल्कि साड़ी को अपने रंग में रंग डाला। अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं हमेशा की तरह फैन्स हैरान रह गए। इस बार की ड्रेस में ट्विस्ट था एक छोटा सा पर्स जिसे उर्फी ने दबंग स्टार सलमान खान की तरह गर्दन के पीछे अटैच किया हुआ था।
उर्फी की साड़ी ड्रेस
उर्फी ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि इसके लिए उन्होंने एक पुरानी साड़ी का इस्तेमाल किया। वैसे कमाल है रिसाइकिल करने के मामले में उर्फी का कोई जवाब नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी लेटेस्ट लुक पर अलग-अलग कमेंट किए। सनी ने लिखा, ये स्टाइल हमें नहीं चाहिए..आप ही यूज करें। पियूष ने लिखा, मैंने तो पहले ही कहा था धरती पर एलियन आ चुके हैं लेकिन कोई मानता ही नहीं…अब भुगतो। देवी ने लिखा, मुझे समझ नहीं आता कि अगर आपको उर्फी के स्टाइल फैशन से इतनी ही परेशानी है तो यहां आते क्यों हैं। अन फॉलो कीजिए अपने रास्ते लगिए।