RoseMall365.fun
Telegram Group

UP Weather Alert: यूपी में आज होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में गिरेंगे ओले, जानें मौसम अपडेट?

up weather alert 20409

UP Weather Alert: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। यूपी के कई हिस्सों में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है। कई बुधवार को जहां कई जगह बारिश और आंधी के बाद मौसम में बदलाव हुआ है। बुधवार को दिनभर कई जगहों पर बादल छाए रहे वहीं बारिश की वजह से ठंडी हवाओं की वजह से मौसम भी सुहाना हो गया और तापमान में खासी गिरावट देखी गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यूपी में आज भी 25 मई को मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का ये असर अगले दो-तीन दिन अभी और रहने वाला है, जिसकी वजह से कई जगहों पर बूंदाबांदी, बारिश और बादल छाएं रहेंगे। वहीं गुरुवार को भी यूपी के कई हिस्सों में तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में ओले गिरने का अनुमान जताया गया है।

Also Read -   UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में होंगे जारी! शिक्षा मंत्री ने दी अहम जानकारी

यूपी के इन इलाकों में ओले गिरने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली में ओले गिरने की संभावना है वहीं 50-60 किमी रफ्तार से गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

वहीं आजमगढ़, बलिया, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहरपुर, गोरखपुर, कौशांबी मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत कबीर नगर में बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी और 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Also Read -   UP Electricity Rate: यूपी में नही बढ़ेंगे बिजली के दाम, उपभोक्ताओं को मिली राहत

इन इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

अमरोहा, बागपत, बरेली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली संभल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, संत कबीर नगर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, उन्नाव में गरज के साथ आंधी तूफान और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।