
यूपी में सब्जियों के दाम (UP Vegetable Price) में उछाल देखने को मिल रहा है, लेकिन प्याज के दामों में लगातार गिरावट हो रही है। थोक बाजार में 8 से 12 रुपये किलो के दाम पर प्याज बिक रहा है। प्याज की आवक भरपूर और मांग कमजोर होने से इन दिनों प्याज की कीमतों (Vegetable Price in Lucknow) में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। थोक बाजार में पांच से 8-12 रुपये किलो और चिल्हर में 15 से 20 रुपये किलो तक प्याज बिक रहा है।
लखनऊ में सब्जियों का थोक भाव
- पालक 8 रुपये किलो,
- तोराई 20 रुपये किलो,
- भिंडी 30 रुपये किलो,
- गाजर 10 रुपये किलो
- शिमला मिर्च 10 रुपये किलो,
- आलू 12 रुपये किलो,
- गोभी 8 रुपये प्रति पीस,
- टमाटर 14 रुपये किलो,
- मिर्ची 40 रुपये किलो,
- प्याज 12 रुपये किलो,
- लहसुन 80 रुपये किलो,
- बैंगन 10 रुपये किलो,
- पत्तागोभी 8 रुपये किलो,
- सेम 30 रुपये किलो,
- कद्दू 10 रुपये किलो,
- लौकी 12 रुपये किलो,
- परवल 60 रुपये किलो,
- नींबू 60 रुपये किलो
बाजार में फुटकर सब्जियों के भाव
- पालक 15 रुपये किलो,
- तोराई 30 रुपये किलो,
- भिंडी 40 रुपये किलो,
- गाजर 15 रुपये किलो,
- शिमला मिर्च 15 रुपये किलो,
- आलू 18 रुपये किलो,
- गोभी 15 रुपये प्रति पीस,
- टमाटर 18 रुपये किलो,
- मिर्ची 50 रुपये किलो,
- प्याज 20 रुपये किलो,
- लहसुन 120 रुपये किलो,
- बैंगन 20 रुपये किलो,
- सेम 60 रुपये किलो,
- लौकी 28 रुपये किलो,
- कद्दू 15 रुपये किलो,
- नींबू 90 रुपये किलो
- परवल 90 रुपये किलो