RoseMall365.fun
Telegram Group

UP Electricity Rate: यूपी में नही बढ़ेंगे बिजली के दाम, उपभोक्ताओं को मिली राहत

light 27

UP Electricity Rate: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम अभी नहीं बढ़ेंगे। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (UPPCL) के बिजली दर बढ़ानें के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) ने नकार दिया है। इस खबर के बाद प्रदेश में बिजली उभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि पिछले 4 सालों से प्रदेश में बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

Also Read -   डॉक्टर की नाबालिक बेटी से हुक्का बार मे गैंगरेप, 8 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

बिजली की वर्तमान दरें

0-150 यूनिट: रू 5.50 प्रति यूनिट
151-300 यूनिट: रू 6.00 प्रति यूनिट
300 के ऊपर यूनिट: रू 6.50 प्रति यूनिट
घरेलू बीपीएल यूनिट: रू 3.00 (100 यूनिट तक)