
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर है। शो को कलाकारों को लोग इनके असली नाम से कम और उनके रील लाइफ नाम से ज्यादा पहचानते हैं।
तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था। वहीं हाल ही में एक के बाद एक कई कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है। हाल ही में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी शो को छोड़ दिया।
शो को अलविदा कहने के बाद हाल ही में अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया। एक्ट्रेस के इस बयान पर असित मोदी और उनकी टीम ने भी रिएक्शन दिया था। वहीं अब जेनिफर मिस्त्री ने एक बार फिर शो को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक प्रोड्यूसर कलाकारों से काफी बुरी तरह से बात करते हैं और उनकी फीस भी समय से नहीं देते हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने खोले कई राज
जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में असति मोदी ही नहीं बल्कि शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर भी निशाना साधा है। जेनिफर ने कहा कि महीने के पांच दिन बीत जाने के बाद जब पेमेंट नहीं आई तो मैंने सोहेल को कॉल कर इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आपने अब कॉल किया है तो पेमेंट 2-3 घंटे में आ जाएगी। वहीं जब मैंने पेमेंट रोकने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर्स से ऐसे बात नहीं करते।
प्रोड्यूसर हमेशा बड़ा होता है और एक्टर छोटा होता है। इसके अलावा सेट पर एक्टर्स को काफी ज्यादा मेंटली टॉर्चर किया जाता है। एक बार मुझे पासपोर्ट से जुड़े किसी काम के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाना था। इसके लिए मैंने 3 घंटे की लीव ली थी। लेकिन इसके लिए ना तो मुझसे ठीक ढंग से बात की गई ऊपर से मेरी आधे दिन की सैलरी भी काट ली गई। शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के बारे में भी बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह कभी भी ठीक तरह से बात नहीं करते थे।