
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ एक बॉलीवुड के एक्टर भी नजर आएंगा। अब देखना होगा कि साउथ और बॉलीवुड के दो सुपरस्टार मिलकर बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाका करते हैं क्योंकि फैंस को Pushpa 2 से बहुत सारी उम्मीदें हैं।
Pushpa 2 को लेकर धमाकेदार अपडेट
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द रूल को लेकर ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज को एक पुलिस ऑफिसर द्वारा फिल्म में इंट्रोड्यूज किया जाएगा और इस पुलिस ऑफिसर के किरदार को रणवीर सिंह निभा सकते हैं।
पिछले कुछ समय से कोई भी हिट फिल्म ना देने वाले रणवीर सिंह के लिए यह बहुत बड़ा मौका हो सकता है फिर से खुद को साबित करने का, जाहिर है कि रणवीर की फैन फ्लॉइंग काफी अच्छी है और वह सब रणवीर को फिर से ऐसी ही किसी बड़ी फिल्म में देखने का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे जो कि अब पुरा हो चुका है।