
दिल्ली। मई महीना खत्म होने में कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में जून के महीने की शुरुआत से ही कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर दिखाई देगा। हर महीने की पहली तारीख को कुछ अहम बदलाव किए जाते हैं।
सरकारी गैस कंपनियों की तरफ से अप्रैल और मई के महीने में लगातार 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। हालांकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। मार्च 2023 में सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये तक घटाए गए थे। ऐसे में यह देखना होगा कि 1 जून को गैस सिलेंडर के दामों में क्या बदलाव किया जाता है।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतों में होगा बदलाव इसके अलावा जून के महीने में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमतों में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। अगर आप जून के महीने में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित होगा। दरअसल सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम कर दिया गया है। पहले यह सब्सिडी 15 हजार रुपये प्रति kWh थी, जिसे कि घटा कर 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया गया है।
जिस वजह से जून में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना 25- 30 हजार रुपये तक महंगा होने की उम्मीद है। बदल जाएंगी CNG-PNG की कीमतें गैस सिलेंडर की तरह से ही हर महीने की पहली ही तारीख को CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव किया जाता है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरो में पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से इनकी कीमतों में बदलाव किया जाता है। अप्रैल के महीने में राजधानी दिल्ली और मुंबई दोनों ही जगहों पर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी। हालांकि मई के महीने में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में यह देखना होगा कि जून में इनकी कीमतों में बदलाव किया जाता है या नहीं।