
बिहार। सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नदी में भारी मात्रा में नकदी मिलने की ख़बर के बाद नदी में लोगों की भीड़ पैसे ढूंढती देखी गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
आस पास के लोग पानी में उतरकर नोटों का बंडल लेकर भागने लगे। ज्यादातर 10 और 100 के नोट बताए जा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह अफवाह भी हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।