
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक मामला सामने आया है। जहां उत्तर प्रदेश के युवक को एक शादीशुदा महिला से इस कदर प्रेम हुआ कि वो सैकड़ों किमी की दूरी तय कर मिलने पहुंच गया, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका स्वागत जूतों की माला से किया जाएगा।
दरअसल पूरा मामला स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र का बताया गया। जहां एक शादीशुदा महिला का परिचय उत्तर प्रदेश के पीलीभीत क्षेत्र के युवक से हो गया। बातचीत बढ़ी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। एक दिन शादी शुदा महिला ने बगैर ससुराल वालों की चिंता किए उसे मिलने के लिए स्लिमनाबाद बुलवा लिया।
10 मई की रात कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जानकारी पति को मिल गई, फिर क्या इस पर जमकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रेमी जोड़े को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया और बाहर कर दिया। बताया जा रहा है यह पूरा हाई वोल्टेज ड्रॉमा दो दिन चला, जिसे शांत कराने महिला के परिजन भी पहुंचे। लेकिन ससुराल पक्ष ने बहू को रखने से मना कर दिया।