RoseMall365.fun
Telegram Group

पति को छोड़कर महिला ने दूसरी महिला से की शादी, अब चर्चा में बनी हुई है अजीबोगरीब शादी

marriage 040411

देश में पिछले लंबे समय से समलैंगिक विवाह की चर्चा हो रही है। इस बीच बंगाल में हुई एक समलैंगिक शादी काफी चर्चा में बनी हुई है।

गुपचुप तरीके से हुई ये शादी

बंगाल में हाल ही में दो लड़कियों ने एक मंदिर में शादी रचाई। मौसमी दत्ता और मौमिया मजूमदार नाम की इन लड़कियों ने रविवार को भूतनाथ मंदिर में शादी की। शादी करने के बाद दोनों बोलीं कि भले ही अदालत इसकी मंजूरी ना दे लेकिन कोई नियम इन्हें साथ रहने से नहीं रोक सकता।

Also Read -   दिवाली से ठीक पहले शख्स ने कार पर पटाखे डालकर लगाई आग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, आप भी देखें
marriage 040413

पहले से शादीशुदा थीं मौसमी

‘मीडिया रिपोर्ट’ के मुताबिक, मौसमी दत्ता की पहले ही शादी हो चुकी थी और इस शादी से उसके दो बच्चे भी हैं। पति रोजाना पीटता था इसलिए वो उससे अलग हो गई। इसके बाद मौसमी और मौमिता की बातचीत सोशल मीडिया के जरिये होने लगी। काफी समय तक बातचीत करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

Also Read -   प्रेमी चुपके से आया और प्रेमिका के साथ कर दिया ये कांड, फिर हुआ ये
marriage 040412

परिजनों ने छोड़ा मौमिता का साथ

घरवालों ने घर आने की इजाजत नहीं दी तो दोनों बाहर कहीं किराए पर रहने लगे। अब ये शादी सुर्खियों में बनी हुई है। साथ ही दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं।