देश में पिछले लंबे समय से समलैंगिक विवाह की चर्चा हो रही है। इस बीच बंगाल में हुई एक समलैंगिक शादी काफी चर्चा में बनी हुई है।
गुपचुप तरीके से हुई ये शादी
बंगाल में हाल ही में दो लड़कियों ने एक मंदिर में शादी रचाई। मौसमी दत्ता और मौमिया मजूमदार नाम की इन लड़कियों ने रविवार को भूतनाथ मंदिर में शादी की। शादी करने के बाद दोनों बोलीं कि भले ही अदालत इसकी मंजूरी ना दे लेकिन कोई नियम इन्हें साथ रहने से नहीं रोक सकता।
पहले से शादीशुदा थीं मौसमी
‘मीडिया रिपोर्ट’ के मुताबिक, मौसमी दत्ता की पहले ही शादी हो चुकी थी और इस शादी से उसके दो बच्चे भी हैं। पति रोजाना पीटता था इसलिए वो उससे अलग हो गई। इसके बाद मौसमी और मौमिता की बातचीत सोशल मीडिया के जरिये होने लगी। काफी समय तक बातचीत करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
परिजनों ने छोड़ा मौमिता का साथ
घरवालों ने घर आने की इजाजत नहीं दी तो दोनों बाहर कहीं किराए पर रहने लगे। अब ये शादी सुर्खियों में बनी हुई है। साथ ही दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं।