
Bold Web Series: MX Player पर बोल्ड वेब सीरीज का तड़का काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहा है। जिसमे ऐसे बहुत सारे इंटिमेंट सीन को देखा जाता है, जिसे देख हर कोई मचलने लगता है। जिसकी वजह से हर कोई इन वेब सीरीज का दीवाना बनते जा रहा है।
Bold Web Series पड़ोसन का इश्क़
इस वेब सीरीज में देव नाम का व्यक्ति रहता है, जिसकी एक खूबसूरत पत्नी रहती है। यदि उसकी पत्नी की तरफ कोई आदमी देख भी लेता है। तो उसे बर्दास्त नही होता है, देव काफी गरम दिमांग का है और उसकी पत्नी काफी खूबसूरत है। देव उसकी पत्नी के बहुत प्यार करता था, इस लिए वह इस तरह सइ नही देख सकता था की उसकी पत्नी की तरफ कोई आँख भी उठा के देख ले।
देव अपनी कालोनी को छोड़ के एक विधवा महिला के घर रहने चले जाता है। विधवा महिला अपनी पेंशन के लिए बार बार ऑफिस के चक्कर लगाती है विधवा महिला और देव की पत्नी एक दूसरे की ओर बढ़ने लगते है विधवा महिला का नाम तारा है। जिसके बाद दोनों की करीबियां काफी बढ़ जाती है, देव को इस बात का पता नही चलता है बाद ने जब देव उसकी पत्नी को रएस्टोरेंट में खाना खिलने ले जाता है, तब पैंशन अधिकारी तारा के घर जाकर उसे बदसलूकी करने लगता है।

Bold Web Series वर्जिन बॉयज
इस वेब सीरीज में देखा यह गया है की इसमें 4 दोस्त रहते है। इन्हें कुछ करने की काफी अधिक् मंसा को देखते हुए यह कहानी इसके इर्द गिर्द घूमते रहती है। जिसे देख कर हर कोई दीवाना होते जा रहा है।इसे देखने के बाद अपने आप आप समझ जायेंगे।
New Web Series हलाला
यह वेब सीरीज हलाला रस्म पर आधारित है। इसमें अफजा और राहिल पहले खुशी-खुशी शादी करते हैं। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन जब राहिल तीन तलाक देकर अफजा को घर से निकाल देता है। उनकी शादी में एक ट्विस्ट आता है। राहिल से दोबारा शादी करने के लिए अफजा को हलाला की रस्म से गुजरना होगा।