
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और इस घटना से जुड़े फोटो जमकर वायरल हो रहे है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एक छात्र ने दीवार पर लगी एक मंहगी कलाकृति से केला निकाल कर खा लिया है। इस कलाकृति को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत एक करोड़ रुपए रखी गई है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस छात्र का नाम नोह हुइन-सू है और यह सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी का छात्र है। ऐसे में छात्र के द्वारा कलाकृति से केला निकाल कर खाए जाने पर जब पूछा गया तो छात्र ने यह दावा किया है कि वह सुबह से नाश्ता नहीं किया हुआ था और उसे भूख लगी हुई थी जिस कारण उसने केले को खा लिया।
वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि छात्र कलाकृति के पास जाता है और टेप में दीवार पर सटाए हुए केले को निकालता है। इस दौरान कुछ आवाजे भी सुनाई देती है जो दूसरी भाषा में बोली जा रही थी। ऐसे में आवाज सुनने से ऐसा लग रहा था कि कोई छात्र को ऐसा करने से मना कर रहा है।
इस बीच छात्र बहुत ही आराम से केला को बाहर निकालता है और पूरा केला खाकर उसके छिलके को वापस उसे टेप से दीवार पर सटा देता है। इस घटना के बाद छात्र वहां से चला जाता है। ऐसे में वहां मौजूद लोग इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेते है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, छात्र ने जिस कलाकृति से केले निकालकर खाई है उस आर्ट को मौरिज़ियो कैटेलन नामक एक इतालवी कलाकार ने बनाया था। बता दें कि इसे “कॉमेडियन” के रूप में जाना जाता है और इसे लीम संग्रहालय में एक प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। बताया जा रहा है कि इस कलाकृति की कीमत $120,000 (लगभग 1 करोड़ रुपए) थी जिसे छात्र ने खा लिया है।