
लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग 760 नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम सोमवार 22 मई को प्रदेश सरकार को सौंप देगा। चुनाव परिणाम की प्रति मिलने के बाद नगर विकास विभाग एक हफ्ते का समय सभी निकायों को शपथ ग्रहण के लिए प्रदान करेगा।
ऐसे में 29 मई तक शपथ हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद सरकार सभी नगरीय निकायों के मेयर व चेयरमैन की पाठशाला लगाएगी। इसमें उन्हें अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया जाएगा। निकाय सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ उठाकर जनता को फायदा पहुंचा सकते हैं, यह भी बताया जाएगा।
निकायों का गठन होने के बाद नगर निगम और पालिका परिषद व नगर पंचायतों में शपथ के साथ सदन व बोर्ड की बैठकें बुलाई जाएंगी। पहली बैठक से पांच वर्ष का कार्यकाल माना जाता है।
ऐसे में नगर विकास विभाग अधिसूचना जारी होने के सप्ताहभर में शपथ और एक माह में ही अनिवार्य रूप से सभी निकायों को सदन और बोर्ड की बैठक कराने संबंधी दिशा-निर्देश जारी करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 29 मई तक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो जाएं। जून में ही सभी को पहली बोर्ड बैठक बुलानी होगी।