
Reliance Jio, Airtel और Vi तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां समय-समय ऑफर्स व स्कीम लेकर आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब वोडाफोन आइडिया यानी VI ने एक ऑफर पेश किया है। जिसमें मोबाइल यूजर्स को फ्री में 5GB डाटा दिया जा रहा है।
कैसे मिलेगा Vi यूजर्स को फ्री डाटा
Vi की ओर से Maha Recharge ऑफर पेश किया गया है, जिसके तहत कोई भी वीआई कस्टमर अगर अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कराता है तो उसे फ्री इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। यह मुफ्त डाटा 2GB से शुरू होगा और 5GB की लिमिट तक हैं।
विस्तार में बात करें तो वोडाफोन आइडिया की स्कीम के अनुसार जो वीआई यूजर अपने नंबर पर 199 रुपये से लेकर 299 रुपये के बीच का कोई भी रिचार्ज कराता है तो कंपनी उसे 2GB data फ्री देगी।
इसी तरह अगर कोई Vi कस्टमर अपने मोबाइल नंबर पर 299 रुपये या फिर इससे अधिक का रिचार्ज करता है तो कंपनी की ओर से उस ग्राहक को 5GB data मुफ्त दिया जाएगा।