
यूपी निकाय चुनाव के दौरान बुलंदशहर में सपा से नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार अर्चना पांडा अचानक पोलिंग बूथ पर रोने लगीं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं साथ शूट किया गया, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में कहा जा रहा है कि मतदान केंद्र पर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की गई है। अर्चना पांडा के साथ कथित रूप से घटना मतदान का जायजा लेने के दौरान यमुनापुरम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में हुई।
उन्होंने भाजपा उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अर्चना पांडा ने कहा था कि उन्हें डराने, धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। अपने बयान में अर्चना पांडा ने कहा कि वे अपने इरादों और जनता की सेवा के पथ से हटने वाली हैं। पांडा ने दावे के साथ कहा कि वे ऐसे लोगों को डटकर मुकाबला करेंगी।