
अगर आपका बजट 10 हजार रुपये के करीब है और आप अपने लिए कोई नया फोन तलाश रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद किफायती स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Amazon से भारी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स साइट Tecno Spark 9 पर शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही है।
Tecno Spark 9 पर ऑफर
Tecno Spark 9 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की M.R.P. 11,499 रुपये है, लेकिन 32% डिस्काउंट के बाद 7,799 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये) पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7019 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 7,400 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Tecno Spark 9 के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 SoC दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह फोन 4GB रैम से लैस है, जिसे वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 3GB तक बढ़ाकर 7GB किया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।