
शाहजहांपुर। तिलहर क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल का अनुदेशक मोहम्मद अली हिंदू छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता हैं। दो महीने से उसकी घिनौनी हरकत के कारण घुट रहीं 12 नाबालिग छात्राएं शनिवार को बिलख पड़ीं।मोहम्मद अली कभी बाथरूम में आ जाता तो कभी क्लासरूम में गलत तरीके से छूता। छुट्टी के बाद बहाने से रोककर अश्लील हरकत करता है।
उनकी शिकायत पर मोहम्मद अली, उसे संरक्षण देने वाले प्रधानाध्याक अनिल कुमार व सहायक अध्यापक साजिया पर उत्पीड़न, छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट, धमकाने की धाराओं में प्राथमिकी लिखकर पकड़ लिया गया। रविवार को सीओ प्रियांक जैन जांच करने गांव पहुंचे तो छात्राओं ने आरोप दोहराए। बीएसए कुमार गौरव ने प्रधानाध्याक एवं सहायक को निलंबित कर दिया है।
गांव में रहने वाले परिजन ने बताया कि शनिवार दोपहर को बच्चियों ने कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली की करतूत के बारे में जानकारी दी। कहा कि मोहम्मद अली अश्लील हरकतें कर धमकी देता था। कहता था कि यदि किसी को बताया तो स्कूल से भगा देंगे। इसके बावजूद सहायक अध्यापक साजिया को बताया मगर, उन्होंने अनसुना कर दिया। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने भी कार्रवाई नहीं की। बच्चियों की आपबीती सुनकर कई अभिभावक शनिवार दोपहर को ही स्कूल पहुंचे और अनुदेशक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।